scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना का खौफ खत्म! महाराष्ट्र के मंत्री के स्वागत में उमड़े हजारों समर्थक

कोरोना का खौफ खत्म! महाराष्ट्र के मंत्री के स्वागत में उमड़े हजारों समर्थक

कोविड के बढ़ते केस से महाराष्ट्र में लॉकडाउन का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन आम लोगों की बात तो छोड़िये बड़े नेताओं की लापरवाही जारी है. कल हमने बीजेपी नेता धनंजय महाडिक के बेटे की शादी में लापरवाही का मामला दिखाया था. आज हम आपको महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ का वीडियो दिखाते हैं. टिक टॉक स्टार पूजा चव्हाण संदिग्ध खुदकुशी केस में नाम आने के बाद राठौड़ मीडिया की पहुंच से दूर थे. दो हफ्ते बाद कल अचानक वो यवतमाल में नजर आए जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. यवतमाल महाराष्ट्र के उन इलाकों में हैं जहां कोरोना केस बढ़ने की वजह से आंशिक लॉकडाउन है. देखें

After social media star Pooja Chavan was found dead, Maharashtra’s forest minister and Shiv Sena leader Sanjay Rathod show of strength making a public appearance for the first time denying all charges against him.

Advertisement
Advertisement