scorecardresearch
 
Advertisement

डायबिटीज मरीज, फेफड़ों की मरीज, फिर भी 75 साल की शैलजा से कैसे हार गया Corona? देखें

डायबिटीज मरीज, फेफड़ों की मरीज, फिर भी 75 साल की शैलजा से कैसे हार गया Corona? देखें

75 साल की शैलजा नकवे ने अपने साहस से कोरोना को मात दिया है. अब महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश में उनकी चर्चा की जा रही है. दरअसल शैलजा नकवे को कोरोना संक्रमण हो गया था. परिवार वालों ने हालात बिगड़ने पर उन्हें घाटकोपर के सोनाग्रा मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर में भर्ती करवाया दिया था, वो डायबिटिज की मरीज थीं और फेफड़ों में कोरोना का इन्फेक्शन हो गया था. तेज बुखार था और उनका ऑक्सीजन लेवल 69 फीसदी तक पहुंच गया था. लेकिन अपने साहस और इच्छाशक्ति से उन्होंने कोरोना को मात दिया. देखें वीडियो.

75-year-old Shailaja Naqve has defeated Corona with her courage. Shailaja Naqve had a corona infection. She was admitted to the Sonagra Medical and Surgical Center in Ghatkopar, she was a patient with diabetes and had an infection of the corona in the lungs. She had a high fever and his oxygen level had reached 69 percent. But with her courage and will, she defeated Corona. Watch the video.

Advertisement
Advertisement