कोराना की सुनामी से देश कराह रहा है और अब तौकते तूफान का भी डरा रहा है. अब तक तूफान से सैंकड़ों घर तबाह हो गए. सैकड़ों पेड़ उखड़ गए. कई लोगों की जान चली गई. तबाही के इस तूफान के रास्ते में जो आ रहा है वह उसे तबाह और बर्बाद कर रहा है. ऐसे में देखना ये है कि जब ये तूफान गुजरात के तटों से टकराएगा तो क्या कहर बरपाएगा.