scorecardresearch
 
Advertisement

चक्रवाती तूफान 'गुलाब' का तांडव, Maharashtra के इन इलाकों में बाढ़ और बारिश

चक्रवाती तूफान 'गुलाब' का तांडव, Maharashtra के इन इलाकों में बाढ़ और बारिश

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान गुलाब अब तबाही मचा रहा है और लोगों की जिंदगी लील रहा है. चक्रवाती तूफान गुलाब ने महाराष्ट्र में लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. लगातार दो दिन हो गए हैं और महाराष्ट्र में बारिश ने कोहराम मचा रखा है, नदियां कहर बरपा रही हैं, सड़कों और बस्तियों में पानी भर चुका है. ग्रामीण इलाकों के हालात बदतर हैं. महाराष्ट्र में बारिश के चलते अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बाढ़ 200 से ज्यादा जानवरों की जान ले ली है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मूसलाधार बारिश हो रही है, गलियों में पानी किसी नदी की तरह बह रहा है. देखें महाराष्ट्र से ये रिपोर्ट.

The cyclonic storm Gulab is wreaking havoc in Maharashtra. It has been two days and it is still raining in Maharashtra, rivers are wreaking havoc. The situation in rural areas is worse. So far 13 people have died due to rains in Maharashtra while the floods have killed more than 200 animals. Watch this report from Maharashtra.

Advertisement
Advertisement