मुंबई पुलिस ने बाइक पर स्टंट दिखाने के मामले में केस दर्ज कर लिया है. एक लड़का दो लड़कियों को बाइक पर बैठाकर इस तरह के स्टंट कर रहा है. पुलिस की नजर में भी ये वीडियो आया. जांच में पता चला कि ये वीडियो बीकेसी इलाके का है और स्टंट दिखा रहा आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर फैयाज कादरी है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Mumbai Police has registered a case for performing stunts on bike. A boy is doing such stunts by making two girls sit on the bike. Watch this video to know more,