महाराष्ट्र के ऊपर कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा मंडरा रहा है. रत्नागिरी के चार गांवों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 9 केस आए हैं. सरकार प्रतिंबध बढ़ाने की बात कर रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने डेल्टा प्लस वेरिएंट के लिए सात जिलों के डीएम को अलग से प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं. 7 जिलों में रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सातारा, सांगली, कोल्हापुर और हिंगोली शामिल है. देखें वीडियो.
As Delta plus variant is now a cause of concern. Maharashtra has recorded over 20 new cases of the mutated virus in seven districts. After the decline in Covid cases, the state has also recorded a sudden surge in Covid cases. CM Uddhav Thackeray directed DM of seven districts to make a plan to tackle the new variant. CM asks to increase COVID-19 testing and vaccinations. Watch the video to know more.