महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद छिड़ गया है. छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशजों ने मांग की है कि औरंगजेब की कब्र को हटाया जाए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वे भी चाहते हैं कि कब्र हटाई जाए, वहीं विपक्ष का आरोप है कि सरकार ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है. औरंगजेब की कब्र भारतीय पुरातत्व विभाग की संरक्षित धरोहर है. सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार इसे हटा पाएगी?