महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासी विवाद जारी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कब्र पर एक बोर्ड लगाने की मांग की है, जिस पर लिखा हो 'यह हमें खत्म करने आया था और हमने इसे यहां गाड़ दिया'. MNS अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि इससे लोगों को मराठों की ताकत का पता चलेगा.