scorecardresearch
 
Advertisement

'Mumbai को धमाकों से दहलाने वाले Underworld से Nawab Malik के रिश्ते', देखें क्या बोले Devendra Fadnavis

'Mumbai को धमाकों से दहलाने वाले Underworld से Nawab Malik के रिश्ते', देखें क्या बोले Devendra Fadnavis

देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर बड़ा हमला बोला है. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि नवाब मलिक के परिवार ने अंडरवर्ल्ड के लोगों से जमीन खरीदी थी. यह भी कहा गया कि जमीन को दाऊद के लोगों से सस्ते में खरीदा गया. देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई दस्तावेज भी दिखाए. कहा कि वे ये दस्तावेज NCP प्रमुख शरद पवार को सौंपेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने दो नाम बताए. इसमें सरदार शाह वली खान और मोहम्मद सलीम पटेल का जिक्र किया गया. फडणवीस बोले कि सरदार शाह वली खान 1993 बम ब्लास्ट का गुनाहगार है, जिसे उम्रकैद हुई थी. देखें और क्या बोले देवेंद्र फडणवीस.

Devendra Fadnavis has accused state minister Nawab Malik of making deals with people from the underworld convicted in 1993 Mumbai bomb blasts case. Fadnavis claimed that Malik purchased land from the convicts on rates cheaper than market rates. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement