scorecardresearch
 
Advertisement

Devendra Fadnavis ने खोले Sachin Vaze से जुड़े कई 'राज', Shiv Sena पर भी न‍िशाना

Devendra Fadnavis ने खोले Sachin Vaze से जुड़े कई 'राज', Shiv Sena पर भी न‍िशाना

एंटीलिया केस में सचिन वाजे पर एनआईए का शिकंजा कसने और मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला होने के बाद बुधवार की शाम महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मनसुख हिरेन मामले की जांच भी एनआईए को करनी चाहिए. फडणवीस ने कहा कि मनसुख हिरेन की मौत के मामले में सचिन वाजे से बड़ी चूक हो गई. मनसुख की हत्या कर शव को हाईटाइड में फेंका गया था ताकि शव बह जाए लेकिन लोटाइड के चलते शव नहीं बहा और मामला खुल गया. सचिन वाजे को लेकर उन्होंने कहा कि वाजे शिवसेना के वसूली अधिकारी थे. उन्हें ऋतिक रोशन से लेकर कई बड़े केस सौंपे गई थे. वाजे पर रंगदारी का आरोप भी लगा था. जिसके चलते वह सस्पेंड हुए थे लेकिन इसके बाद भी शिवसेना ने उन्हें वापस नौकरी में बुलाया और उन्हें इतने बड़े पद पर बिठाया. इस वीडियो में देखें देवेंद्र फडणवीस ने सच‍िन वाजे से जुड़े खोले कौन से राज.

BJP leader, Devendra Fadnavis on Wednesday addressed a press conference. During this press conference, Fadnavis launched a scathing attack on the Shiv Sena. Devendra Fadnavis revealed many secrets about Sachin Vaze. Watch the video to know what Fadnavis said.

Advertisement
Advertisement