महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. बीएमसी ने कंगना रनौत के पाली हिल्स इलाक़े में स्थित दफ्तर को 24 घंटे के नोटिस के बाद तोड़ दिया. जिसके बाद कंगना महाराष्ट्र सरकार पर और हमलावार हो गई. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को लगता है कि लड़ाई कोरोना वायरस से नहीं कंगना रनौत से है. अब सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में है. देश के 40 फीसदी कोरोना की वजह से मृत्यु महाराष्ट्र में हुए हैं. देखें वीडियो.
BJP leader and Ex-CM of Maharashtra Devendra Fadnavis accuses Maharashtra govt of hounding Bollywood actress Kangana Ranaut. Fadnavis said Uddhav Thackeray govt. fight is against Kangana, not coronavirus. Maharashtra continues to remains worst-affected due to the pandemic. Fadnavis asked why Kangana house razed and not Dawood's. Watch the video to know more.