आज यानि रविवार को अनंत चतुर्दशी का दिन है. आज गणपति बप्पा को विदाई देने का दिन है. 10 दिन पहले गणेश चतुर्थी के दिन जो गणपति बप्पा का महोत्सव का दिन शुरू हुआ था वो आज जाकर खत्म होता है. गणपति बप्पा को विघ्नहर्ता और दुख दूर करने वाला बप्पा भी कहा जाता है. यानि तमाम गणेश भक्त उम्मीद करेंगे गणपति बप्पा से जब उन्हें विदाई दे रहे हैं कि अगले साल वो जल्द-से-जल्द आएं और दुखों को दूर करके आएं. आतंकी हमले और कोरोना महामारी के मद्देनजर सड़कों पर ज्यादा भीड़ नहीं है. बीएमसी और पुलिस ने विसर्जन को लेकर गाइडलाइन्स जारी किए हैं. देखें आज तक संवाददाता पंकज उपाध्याय की मुंबई के गणेश गली से ये खास रिपोर्ट.