दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने आदित्य ठाकरे और सूरज पंचोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने दावा किया है कि दिशा की हत्या राजनीतिक थी, जिसे तत्कालीन उद्धव सरकार छिपा रही थी. सतीश सालियान ने कहा कि मेरा नार्को टेस्ट कर लीजिए. मेरे साथ में आदित्य ठाकरे का भी टेस्ट कराइए.