scorecardresearch
 
Advertisement

Drugs Case से हटाया फोकस, अब Underworld का 'हाईड्रोजन बम' फोड़ेंगे Nawab Malik!

Drugs Case से हटाया फोकस, अब Underworld का 'हाईड्रोजन बम' फोड़ेंगे Nawab Malik!

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच आरोपों का बम फोड़ने का सिलसिला जर्बदस्त रूप से चल रहा है. देवेंद्र फडणवीस ने अंडरवर्ल्ड से नवाब मलिक परिवार की सौदेबाजी के सबूत रखे तो नवाब मलिक ने उस पर विस्तार से सफाई दी और कहा कि वो फडणवीसे के खिलाफ कल हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं, जिसका फ़डणवीस से जवाब देते हुए ना बनेगा. देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि नवाब मलिक के परिवार की कंपनी सॉलिडस ने शाह वली खान और सलीम पटेल से गोवा वाला चॉल और कुर्ला की जमीन बाजार के रेट से बेहद कम कीमत पर खरीदी. फडणवीस का आरोप है कि दोनों टाडा के आरोपी थे जिनकी जमीन सरकार जब्त कर सकती थी. देखें वीडियो.

Maharashtra Minister Nawab Malik will address a press conference today. BJP leader Devendra Fadnavis on Tuesday alleged a dubious land deal involving Maharashtra minister Nawab Malik, his family members and two convicts of the 1993 Mumbai serial blasts case over a decade ago, a charge denied by the NCP politician who hit back and promised to drop a 'hydrogen bomb' exposing the former CM's alleged underworld links.

Advertisement
Advertisement