scorecardresearch
 
Advertisement

'दुनिया में भारतीयों का बढ़ रहा गौरव', RSS के विजयदशमी कार्यक्रम में बोले मोहन भागवत

'दुनिया में भारतीयों का बढ़ रहा गौरव', RSS के विजयदशमी कार्यक्रम में बोले मोहन भागवत

नागपुर में आरएसएस की दशहरा रैली निकाली गई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना सितंबर 1925 में केशव बलिराम हेडगेवार ने दशहरा के दिन की थी. आरएसएस हर साल नागपुर के रेशमबाग़ मैदान में दशहरे पर कार्यक्रम का आयोजन करता है. संघ की इस रैली में मोहन भागवत मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. अपने संबोधन में मोहन भागवत ने कहा 'दुनिया में भारतीयों का बढ़ रहा गौरव'. देखें ये वीडियो.

RSS's Dussehra rally was carried out in Nagpur. Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) was founded in September 1925 by Keshav Baliram Hedgewar on the day of Dussehra. RSS organized a program every year on Dussehra at Reshambagh ground in Nagpur. Mohan Bhagwat addressed the gathering. Watch this video.

Advertisement
Advertisement