मुंबई से जहां उद्धव और आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण के ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है. ये रेड कोविड सेंटर घोटाले को लेकर चल रही है. सूरज चव्हाण के अलावा IAS संजीव जायसवाल के खिलाफ जारी है. 16 ठिकानों पर ईडी ने कार्रवाई की है. शिवसेना उद्धव के कार्यकर्ता ED के इस छापे से नाराज हैं. उन्होंने सूरज चव्हाण के घर के बहार नारेबाजी की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
In Mumbai ED is raiding the places of Suraj Chavan, close to Uddhav and Aditya Thackeray. This raid is going on regarding the Covid Center scam. Watch this video to know more.