scorecardresearch
 
Advertisement

Money Laundering Case: पात्रा चॉल मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पहुंची ED की टीम, देखें पूरी खबर

Money Laundering Case: पात्रा चॉल मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पहुंची ED की टीम, देखें पूरी खबर

पात्रा चॉल घोटाले की जांच करते हुए ED की टीम शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत के मुंबई स्थित घर पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक राउत को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है. राउत के खिलाफ 1034 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग मामले में जांच चल रही है. उन्हें ईडी ने कई बार समन भेजा लेकिन राउत ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इससे पहले 27 जुलाई को ईडी ने पूछताछ के लिए राउत को समन भेजा था, लेकिन तब उन्होंने पेशी से छूट मांगी थी. 1 जुलाई को ईडी संजय से 10 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है. देखें पूरी रिपोर्ट.

The ED team has reached the house of Shiv Sena Rajya Sabha MP Sanjay Raut in the Patra Chawl scam case. According to sources, Raut may be taken into custody for questioning. The investigation is going on against Raut in a money laundering case of 1034 crore scam. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement