scorecardresearch
 
Advertisement

Pune: वॉटर प्यूरिफिकेशन केमिकल की फैक्ट्री में आग से 18 की मौत, कैसे हुआ हादसा?

Pune: वॉटर प्यूरिफिकेशन केमिकल की फैक्ट्री में आग से 18 की मौत, कैसे हुआ हादसा?

पुणे की एक केमिकल फैक्‍ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. जिस वक्त ये आग लगी फैक्ट्री में 37 लोग मौजूद थे. केमिकल फैक्ट्री होने के कारण आग काफी तेजी से फैली. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं. केंद्र ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है. देखिए ये रिपोर्ट.

As many as 18 people have died after a broke out in a water purifying factory at Pirangut industrial zone in Pune's Ghotawade Phata. Following the tragedy that resulted in loss of 18 lives, Prime Minister Narendra Modi has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh each. The prime minister also announced a compensation of Rs 50,000 for those who have been injured due to the fire at the industrial unit. Watch this video.

Advertisement
Advertisement