Congress on Government Change in Maharashtra: कहते है राजनीति में कुछ भी मुमकिन हैं. 21 जून को शिवसेना में बगावत हुई, विपक्ष ने एक सुर में आरोप लगाया कि बगावत की स्क्रिप्ट लिखने वाले देवेंद्र फडणवीस है. उद्धव सरकार जब संकट में थी और जब गिर गई तो भी कयास लगे कि सीएम तो फडणवीस बनेंगे लेकिन नाम का ऐलान हुआ तो पूरा खेल पलट गया. मुख्यमंत्री बनकर सामने शिंदे आये जो सबके लिए एक बड़ा झटका था. शिंदे के सीएम बनने के बाद विपक्ष ने जमकर बातें की. इस बीच देखें की महाराष्ट्र के सत्ता परिवर्तन पर क्या बोली कांग्रेस.
As Maharashtra was preparing to welcome BJP’s Devendra Fadnavis as its new chief minister at 7 pm today, the news of Rebel Shiv Sena leader Eknath Shinde becoming the state’s CM came as a surprise. Watch this video to know Congress's reaction on this.