scorecardresearch
 
Advertisement

Shinde-Fadnavis Oath Ceremony: एकनाथ श‍िंदे ने संभाली महाराष्ट्र की सत्ता, देखें शपथग्रहण की तस्वीरें

Shinde-Fadnavis Oath Ceremony: एकनाथ श‍िंदे ने संभाली महाराष्ट्र की सत्ता, देखें शपथग्रहण की तस्वीरें

महाराष्ट्र में आज शाम एकनाथ शिंदे और फडणवीस ने शपथ ली. एकनाथ शिंदे ने सीएम और फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. कहा जा रहा था कि फडणवीस नाराज थे, जिसे जे पी नड्डा ने दूर करने की कोशिश की. नड्डा ने मीडिया के सामने आकर ऐलान किया कि फडणवीस महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कई लोग शामिल हुए. शिंदे गुट के विधायक शिंदे के विधायक बनने से काफी खुश हैं. इस वीडियो में देखिए शपथग्रहण की तस्वीरें की एक्सक्लूसिव तस्वीरें.

Eknath Shinde and Devendra Fadnavis are taking an oath as Maharashtra's CM and Deputy CM respectively. Earlier it was meant that Fadnavis was not happy with this decision and to make him happy, J P Nadda announced that Fadnavis will be the Deputy CM of Maharashtra. After which both the leaders are taking Oath. Watch these exclusive pictures of the Oath Ceremony.

Advertisement
Advertisement