scorecardresearch
 
Advertisement

'उद्धव हमें डरा नहीं सकते', देखें आजतक से खास बातचीत में क्या बोले Eknath Shinde

'उद्धव हमें डरा नहीं सकते', देखें आजतक से खास बातचीत में क्या बोले Eknath Shinde

कल तक शिंदे कैंप ने तस्वीर जारी की थी जिसमें कुल 42 विधायक थे, इसमें शिवसेना के 37 और निर्दलीय 7 विधायक थे. रात को 2 शिवसेना विधायक और पहुंच गए, ये लोग पहले से शिंदे कैंप में थे, लेकिन मुंबई में ही डेरा जमाए थे. इसके अलावा और 2 निर्दलीय विधायक भी रात को पहुंच गए, कुल हो गए 46. कुछ और विधायक जल्द ही शिंदे कैंप में पहुंचने वाले हैं. शिंदे का नंबर गेम लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बारे में एकनाथ शिंदे ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी में नंबर की बहुत इम्पोर्टेंस होती है, जो मेरे पास है. देखें शिंदे ने और क्या कहा.

Till yesterday, Shinde Camp had 42 MLAs, of which 37 were from Shiv Sena and 7 were Independents. Two more Shiv Sena MLAs reached in the night, and 2 more independent MLAs also reached last night. Now Shinde has a total of 46 MLAs. Eknath Shinde spoke exclusively to Aaj Tak about this. Watch this video.

Advertisement
Advertisement