scorecardresearch
 
Advertisement

Eknath Shinde History: महाराष्ट्र एकनाथ श‍िंदे ने कैसे चॉल में गुजारे कई दशक, इलाके के लोगों से जान‍िए

Eknath Shinde History: महाराष्ट्र एकनाथ श‍िंदे ने कैसे चॉल में गुजारे कई दशक, इलाके के लोगों से जान‍िए

कहते है राजनीति में कुछ भी मुमकिन है. 21 जून को शिवसेना में बगावत हुई, विपक्ष ने एक सुर में आरोप लगाया कि बगावत की स्क्रिप्ट लिखने वाले देवेंद्र फडणवीस हैं. उद्धव सरकार जब संकट में थी और जब गिर गई तो भी कयास लगे कि सीएम तो फडणवीस बनेंगे लेकिन नाम का ऐलान हुआ तो पूरा खेल पलट गया. मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान हुआ. एक ऑटो वाले से लेकर सीएम की कुर्सी तक, एकनाथ शिंदे की कहानी बहुत ही दिलचस्प है. शिंदे ने राजनीति में कदम रखते ही जीत हासिल की और शिवसेना में शिंदे का कद बढ़ता ही चला गया. अब एकनाथ शिंदे को उनकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा तोहफा मिला है.

Advertisement
Advertisement