scorecardresearch
 
Advertisement

Eknath Shinde Political Career: ऑटो चलाने वाला कैसे बना शिवसेना का इतना ताकतवर नेता? देखें शिंदे की राजनीतिक यात्रा

Eknath Shinde Political Career: ऑटो चलाने वाला कैसे बना शिवसेना का इतना ताकतवर नेता? देखें शिंदे की राजनीतिक यात्रा

Eknath Shinde Political Career: एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र की सत्ता सौंपकर बीजेपी ने एक बात और साबित करने की कोशिश की है कि बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के ऊपर सिर्फ ख़ानदान के हिसाब से ठाकरे परिवार का एकाधिकार नहीं हो सकता और पिछले दस दिनों में महाराष्ट्र में शिवसेना के अंदर जो दृश्य दिखा है. उससे भी ये जाहिर होता है कि एकनाथ शिंदे भले ही ठाकरे परिवार के सदस्य नहीं हैं लेकिन बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा के उत्तराधिकारी वो दिख रहे हैं. एकनाथ शिंदे आखिर कैसे शिवसेना का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैंं? और कैसे पिछले 25 साल से राजनीति में लगातार विजय पथ पर बढ़ते गए हैं? देखें एकनाथ शिंदे की राजनीतिक यात्रा.

After days of high drama and quite a few twists, Shiv Sena rebel leader Eknath Shinde was sworn in as the new chief minister of Maharashtra. But this was not easy for Shinde to take over as CM in a state like Maharashtra. Watch this video to know about his political Career.

Advertisement
Advertisement