महाराष्ट्र की सियासत में चुनावी चिन्ह को लेकर चल रही जंग के बीच उद्धव ठाकरे को टार्च और मशाल वाला चिन्ह दे दिया गया है. वहीं उनकी पार्टी का नाम शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे रखा गया है. चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे से अभी के लिए तीन विकल्प मांगे हैं, उसी के आधार पर उन्हें भी कोई चुनावी चिन्ह दिया जाएगा.
Uddhav Thackeray has been given a torch symbol amid the ongoing war over the election symbol in the politics of Maharashtra. At the same time, his party has been named Shiv Sena Uddhav Balasaheb Thackeray. The Election Commission has asked Eknath Shinde for three options for now, on the basis of which he will also be given an election symbol.