महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से जारी उठापटक के बाद चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बड़ा फैसला दिया है. चुनाव आयोग ने शिवसेना नाम और पार्टी के चुनाव चिन्ह को शिंदे गुट को देने का फैसला किया है. इसके बाद से ही उद्धव गुट हमलावर है. सीएम एकनाथ शिंदे ने इस मामले पर जवाब दिया है.
Election Commission on Friday ordered that the party name Shiv Sena and the party symbol Bow and Arrow will be retained by the Eknath Shinde faction. Maharashtra CM Eknath Shinde reacted on EC order.