scorecardresearch
 
Advertisement

नवाब मलिक ने ईडी की छापेमारी पर दी सफाई, बोले- वक्फ बोर्ड में कोई जमीन घोटाला नहीं

नवाब मलिक ने ईडी की छापेमारी पर दी सफाई, बोले- वक्फ बोर्ड में कोई जमीन घोटाला नहीं

महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की जमीन की अवैध बिक्री से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की. नवाब मलिक महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री हैं और वफ्फ बोर्ड उनके अंदर में आता है. ईडी की कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब मलिक कई दिनों से बीजेपी नेता देवेंद्र फ़डणवीस पर लगातार गंभीर आरोप लगाकर निशाना साध रहे हैं. आरोप और प्रत्यारोपों के बाद मलिक और फडणवीस के बीच नोटिसबाजी हो रही है. नवाब मलिक के दामाद ने फडणवीस को उनकी कथित मानहानिकारक टिप्पणियों के लिए लीगल नोटिस भेजा है. देखें वीडियो.

The battle between Maharashtra Minister Nawab Malik and BJP's Devendra Fadnavis intensifies. As political war slugfests Enforcement Directorate (ED) raids multiple locations in Maharashtra in Waqf properties sale case. Nawab welcomed the ED raid and said- not scared of such actions or probes. There is no scam in the Waqf board land case. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement