महंगाई की मार के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों से बड़ी राहत मिली है. देश भर में आज पेट्रोल साढ़े नौ रुपये और डीजल सात रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. पेट्रोल-डीजल के दामों में यह कमी उत्पाद शुल्क यानी एक्साइज ड्यूटी घटाने की वजह से आई है. पेट्रोल-डीजल के दामों में यह कमी उत्पाद शुल्क यानी एक्साइज ड्यूटी घटाने की वजह से आई है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम की है, जिससे पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. लेकिन सवाल ये है कि क्या देश की जनता सरकार के इस फैसले से खुश है. ये जानने के लिए आजतक के रिपोर्टर ने बात की महानगर मुंबई की जनता से, जो सरकार के इस फैसले से ज्यादा खुश नहीं है. इनका कहना है कि 'पहले दाम बढ़ा कर फिर कम किए, इससे कोई राहत नहीं', देखिए ये वीडियो.