महाराष्ट्र के जलगांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से यात्री ट्रेन से उतर गए. दूसरे ट्रैक पर आती कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया जिससे 12 लोगों की मौत हो गई. यह घटना पचोरा स्टेशन के पास हुई जब पुष्पक एक्सप्रेस की बी-4 बोगी के पहिए से धुआं निकलता देखा गया. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जलगांव से चढ़े कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग की जिससे यह हादसा हुआ.