scorecardresearch
 
Advertisement

जाति प्रमाण पत्र बना Navneet Rana की गले की फांस, Lok Sabha सदस्यता खतरे में

जाति प्रमाण पत्र बना Navneet Rana की गले की फांस, Lok Sabha सदस्यता खतरे में

महाराष्ट्र के अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा एक बार फिर विवादों में हैं. नवनीत राणा के जाति प्रमाण पत्र को लेकर सवाल खड़ा हुआ है, जिसे बाम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. जिस फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे अमरावती से सांसद नवनीत कौर राणा ने लोकसभा का सफर तय किया, आज वहीं सर्टिफिकेट नवनीति राणा के गले का सबसे बड़ा फांस बन गया. जिसके साथ ही उनकी लोकसभा की सदस्यता खतरे में आ गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Independent MP from Maharashtra, Navneet Kaur Rana, was fined 2 lakh by the Bombay High Court for submitting a fake caste certificate. The first-time Member of Parliament from Amaravati, the second largest city in Vidarbha region of Maharashtra, now faces the prospect of losing her seat. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement