scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Fake Vaccination: लोगों को वैक्सीन के नाम पर क्या लगाया गया, जांच में आया सामने

Mumbai Fake Vaccination: लोगों को वैक्सीन के नाम पर क्या लगाया गया, जांच में आया सामने

मुंबई में लोगों को वैक्सीन के नाम पर सेलाइन वॉटर लगाया गया था. इस मामले में जांच के बाद सामने आया कि मुंबई में दो हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन के नाम पर सेलाइन वॉटर लगाया गया है. अब सरकार ने फैसला किया है कि इन लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी. मुंबई पुलिस इस केस की जांच में लगी है और 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. देखें वीडियो.

In Mumbai, people were given saline water in the name of the vaccine. After an investigation, in this case, it came to light that more than two thousand people in Mumbai have been given saline water in the name of the vaccine. Now the government has decided that these people will be given the Covishield vaccine. Mumbai Police is engaged in the investigation of this case and ten accused have been arrested. Watch video.

Advertisement
Advertisement