scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai के अस्पताल में आग लगने से 13 कोरोना मरीजों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Mumbai के अस्पताल में आग लगने से 13 कोरोना मरीजों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

महाराष्ट्र के विरार में स्थित विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में आग लगने की खबर आ रही है. ICU में आग लग जाने के कारण कई मरीजों के मरने की आशंका जताई जा रही है, इंडिया टुडे को फायर डिपार्टमेंट ने बताया है कि आग लगने के वक्त ICU में 17 मरीज भर्ती थे जिनमें से 13 मरीजों की आग की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है. आग के पीछे का कारण AC में हुए शोर्ट-सर्किट को बताया जा रहा है. ये दुर्घटना सुबह के 3 बजकर 15 मिनट पर घटी है. फिलहाल चार मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. जिन 13 मरीजों की मौत हुई है वे सब कोरोना संक्रमित मरीज थे.

A fire broke out at Vijay Vallabh Hospital in Virar in Mumbai early on Friday morning. Thirteen Covid-19 patients lost their lives in the incident. The fire started at 3:15 am due to short-circuiting of the air conditioner in the intensive care unit. It was extinguished by 5:30 in the morning. The fire department has confirmed that there were 17 Covid patients in the ICU. The four survivors have been shifted elsewhere. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement