मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके की स्कायपैन बिल्डिंग में बीती रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई. 12 मंजिला इस इमारत में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. उसे तुरंत कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा, एक अन्य युवक भी इस हादसे में घायल हो गया, जिसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.