scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Flood: बुलढाणा और नांदेड़ में बाढ़ का कहर, कहीं बह गया पुल, कहीं डूब गए कई गांव

Maharashtra Flood: बुलढाणा और नांदेड़ में बाढ़ का कहर, कहीं बह गया पुल, कहीं डूब गए कई गांव

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही. इसका असर बुलढाणा और नांदेड़ जिलों में देखने को मिला. बुलढाणा में भारी बारिश के बाद शेलार नदी में बाढ़ जैसे हालात हो गए. कई गांव भी उस नदी के पानी में डूबे नजर आए. नांदेड़ में तो दो दिनों की बारिश के बाद एक पुल बह गया. ये घटना किनवट-नांदेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. इस वजह से आवाजाही ठप हो गई. देखें

The monsoon wreaked havoc in many parts of the country in July in states such as Karnataka and Maharashtra where incessant rainfall led to a flood-like situation and landslides and caused several deaths. Even as of now, the situation remains worrisome in Maharashtra where torrential rains have triggered floods and disrupted normal lives.

Advertisement
Advertisement