scorecardresearch
 
Advertisement

आमरण अनशन पर बैठे FTII पुणे के छात्र, जानें क्या है पूरा मामला

आमरण अनशन पर बैठे FTII पुणे के छात्र, जानें क्या है पूरा मामला

FTII पुणे के छात्र आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. संस्थान कुछ समय पहले अटेंडेंस का हवाला देते हुए पांच छात्रों को निष्कासित कर दिया था. लेकिन बाद में उनमें चार छात्रों को वापस ले लिया गया. धऱना दे रहे छात्रों का आरोप है कि पांचवा छात्र मानसिक रूप सें बीमार था और उसके साथ ज्यादती की जा रही है. देखें रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement