सूरजमुखी की खेती बहुत लाभ देने वाली है. पुणे में एक व्यक्ति ने शहर के बीचों-बीच सूरजमुखी की खेती की और पूरी की पूरी फसल ऊगा दी. सूरजमुखी की इतनी मात्रा है कि इसे बेचकर लाखों कमाया जा सकता है. सूरजमुखी का ये खेत लगाने वाले व्यक्ति ने आजतक से बात की और बताया कि उनका अहम मकसद शहर को सुन्दर बनाना ही था. देखें ये रिपोर्ट.