scorecardresearch
 
Advertisement

Ganesh Utsav पर Mumbai का मन उदास, पूजा पर सख्त सरकार!

Ganesh Utsav पर Mumbai का मन उदास, पूजा पर सख्त सरकार!

विघ्नहर्ता गणेश का सबसे खास दिन गणेश चतुर्थी है लेकिन आज मुंबई लगातार दूसरे साल मायूस थी. लाल बाग के राजा के दरबार से लेकर गणेश मंदिरों में सन्नाटा था क्योंकि कोरोना के खतरे के मद्देनजर मंदिरों में पूजा पर रोक थी. लोग मंदिरों में दर्शन तो नहीं कर पाए लेकिन बाप्पा को घऱ लाने का जोश पहले से कहीं ज्यादा दिखा. मुंबई में लाल बाग के राजा यानी गणपति बाप्पा के दरबार के बाहर भक्तों की भीड़ सुबह सवेरे ही लग गई. हर कोई अपने बाप्पा की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखा. लोगों के हाथों में प्रसाद और फूल मालाएं थीं लेकिन कोरोना की वजह से श्रद्धा पर ऐसा ग्रहण लगा कि बाप्पा के दरवाजे लगातार दूसरे साल बंद थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The 10-day Ganesh Chaturthi celebrations that started from Friday will be muted in Mumbai after the city police banned a gathering of five or more people citing the Covid-19 pandemic and put in several other curbs to be strictly imposed as per government directions. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement