10 दिन के गणपति उत्सव के बाद आखिरकार वो दिन आ गया है जब मुंबई के लोग अपने पसंदीदा गणपति बप्पा को विदाई देंगे. इसी वजह से कई सारे मुंबईकर जुहू बीच पर पहुंच रहे हैं. बीएमसी ने यहां पर बहुत बड़े इंतजाम किए हुए हैं. तकरीबन हर विसर्जन की जगह पर 25 हजार कर्मचारियों को काम पर लगाया है. श्रद्धालओं से निवेदन किया गया है कि वो घर पर ही पूजा-पाठ कर लें. अगर बीच पूजा-पाठ करते हैं तो जल्द से जल्द करके चले जाएं. कोविड-19 के प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. देखें आज तक संवाददाता विद्या की ये खास रिपोर्ट.