रूस यूक्रेन जंग जल्द से जल्द ख़त्म हो ऐसा दुनिया में ज्यादातर लोग चाहते हैंं, लेकिन युद्ध है कि ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे में किसान भी यही चाहते है कि युद्ध जल्द खत्म होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि एक्सपोर्ट में जाने वाला माल जंग के चलते प्रभावित है. बड़े पैमाने पर अंगूर की खेती करने वाले एक किसान से आजतक रिपोर्टर ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि अगर वो अपना माल सिर्फ देश में ही बेचेंगे तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा और एक्सपोर्टर को बिक्री की आशंका कम है इसलिए युद्ध रुकने तक एक्सपोर्ट प्रभावित हैं. वीडियो में देखें पूरी बातचीत.