scorecardresearch
 
Advertisement

Amravati Murder Case: डॉक्टर यूसुफ के हत्यारोपी होने पर लोगों में हैरानी क्यों? देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट

Amravati Murder Case: डॉक्टर यूसुफ के हत्यारोपी होने पर लोगों में हैरानी क्यों? देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट

महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसके वेटनरी डॉक्टर दोस्त यूसुफ खान ने ही रची थी. उमेश के भाई महेश का दावा है कि आरोपी यूसुफ खान उर्फ बहादुर खान उनके भाई का बहुत करीबी दोस्त था. इस हत्याकांड में 7 आरोपियों के नाम सामने आए. इस बीच आजतक की टीम आरोपी यूसुफ खान के घर पहुंची. जहां गेट पर ताला लगा मिला. लेकिन उनके घर के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि यूसुफ का व्यवहार सभी से अच्छा है. लोगों ने उनके हत्यारोपी होने पर हैरानी जताई. वीडियो में देखें लोगों ने क्या कहा.

The conspiracy to kill chemist Umesh Kolhe in Amravati, Maharashtra was hatched by none other than his veterinary doctor friend Yusuf Khan. Aaj Tak team reached the house of accused Yusuf Khan. Where the gate was found locked.

Advertisement
Advertisement