scorecardresearch
 
Advertisement

Hanuman Chalisa Controversy: 'वड़ा पाव से करेंगे राणा दंपत्ति का स्वागत', बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी

Hanuman Chalisa Controversy: 'वड़ा पाव से करेंगे राणा दंपत्ति का स्वागत', बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी

मुंबई में एक बार फिर हनुमान चालीसा को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. निर्दलीय विधायक नवनीत राणा और उनके विधायक पति उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमाना चालीसा का पाठ करने पर अडे़ हैं. उधर महाराष्ट्र पुलिस से लेकर शिवसेना ने ऐसा नहीं करने देने की ठान ली है. मातोश्री की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस के जवानों के साथ शिवसैनिक भी यहां डटे है. उधर नवनीत राणा को केंद्र सरकार ने खास सुरक्षा कवर दिया है. नवनीत राणा शिवसेना और उद्धव को लेकर हमलावर है लेकिन शिवसेना भी जमकर पलटवार कर रही है. शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने आजतक से बातचीत में कहा कि वो लोग राणा दंपत्ति का स्वागत वड़ा पाव से करेंगे. देखें वीडियो.

A political ruckus is going on in Mumbai over the recitation of Hanuman Chalisa. Independent MLA Navneet Rana and her MLA husband Ravi Rana are adamant about reciting Hanumana Chalisa outside Uddhav Thackeray's house 'Matoshree'. Meanwhile, Shivsena has reached outside Matoshree.

Advertisement
Advertisement