scorecardresearch
 
Advertisement

जेल में चाय, बिसलेरी पानी पीती दिखीं थी नवनीत, बदसलूकी के आरोपों का सच क्या?

जेल में चाय, बिसलेरी पानी पीती दिखीं थी नवनीत, बदसलूकी के आरोपों का सच क्या?

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं है. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा जेल से छूटने के बाद लगातार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमलावर हैं. रविवार को नवनीत राणा ने इंडिया टुडे के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम उद्धव ठाकरे पर एक महिला के खिलाफ अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. नवनीत ने बताया कि जेल में उनके साथ कैसा दुर्व्यवहार हुआ था. नवनीत राणा रवि राणा की जेल से तस्वीरें आईं थी, जिसमें वह चाय और बिसलेरी पानी पीती दिखाई दी थी. इन तस्वीरों का सच भी नवनीत ने आजतक पर बताया.

Navneet told how he was abused in jail. Photos of Navneet Rana Ravi Rana came from the jail, in which she was seen drinking tea and Bisleri water. Navneet also told the truth of these pictures on Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement