scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Rains: बार‍िश ने रोकी मुंबई की रफ्तार, सीएम शिंदे के लिए भी बढ़ा दीं चुनौतियां

Mumbai Rains: बार‍िश ने रोकी मुंबई की रफ्तार, सीएम शिंदे के लिए भी बढ़ा दीं चुनौतियां

मुंबई में पड़ रही मूसलाधार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनें भी इसके चलते लेट हो गई हैं. उधर, महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे के लिए भी राज्य में जलभराव की समस्या से निपटना एक बड़ी चुनौती है. वहीं अब मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों के लिए भारी बारिश के चेतावनी दी है. देखें क्या है शहर का हाल.

Heavy rain in Mumbai has now become a major problem in the city. People are facing problems due to water logging at various places. Many trains have also got delayed. On the other hand, it is a big challenge for the new CM of Maharashtra Eknath Shinde to deal with the problem of waterlogging in the state.

Advertisement
Advertisement