मायानगरी मुंबई की मुसीबत खत्म हो ही नहीं रही है. ठाणे में जोरदार बारिश के बीच रेलवे स्टेशन पर हैरान करने वाला नजारा दिखा. झरने में तब्दील हुईं रेलवे स्टेशन की सीढ़ियां, जोखिम लेकर उन सीढ़ियों से यात्री उतर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. लगातार बारिश और सड़कों पर जलजमाव को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की घोषणा कर दी है.