scorecardresearch
 
Advertisement

Thane Rain: न बिजली-न पीने का पानी, उफान पर उल्लास नदी, देखें लगातार बारिश से ठाणे का हाल

Thane Rain: न बिजली-न पीने का पानी, उफान पर उल्लास नदी, देखें लगातार बारिश से ठाणे का हाल

महाराष्ट्र में कई जगहों पर बारिश ने आम जनजीवन को पटरी से उतार दिया है. रत्नागिरी के चिपलून, कोल्हापुर, सातारा, अकोला, यवतमाल, हिंगोली में भयंकर बारिश हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे भी बारिश हो सकती है. एनडीआरएफ की कई टीमों को प्रभावित इलाकों में तैनात कर दिया गया है. वहीं, भारी बारिश ने ठाणे का भी बुरा हाल कर दिया है. ठाणे के कई इलाकों में बिजली पानी की सप्लाई नहीं हो रही. यहां घुटनों और कमर तक पानी भरा है. देखें

Heavy rains in several parts of Maharashtra have disrupted normal life resulting in heavy water logging in parts of Chiplun, Kolhapur, Satara, Akola, Yavatmal, Hingoli, Thane and Palghar districts. The weather department has warned of heavy rains in the state for the next 48 hours.

Advertisement
Advertisement