scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Rains: बारिश से मुंबई पानी-पानी, एक दिन की छुट्टी का ऐलान

Mumbai Rains: बारिश से मुंबई पानी-पानी, एक दिन की छुट्टी का ऐलान

मुंबई के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. मुंबई में देर रात भारी बारिश हुई. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जबरदस्त जलजमाव हुआ है. लोअर परेल, किंग सर्किल, लोखंडवाला, अंधेरी में सड़कों पर पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. कई जगहों पर गाड़ियां बारिश के पानी में फंसी हुई दिखी. अंधेरी सब-वे भी जलमग्न हो गया था लिहाज़ा उसे बंद कर दिया गया. इसके साथ ही सेंट्रल लाइन और हार्बर लाइन पर आवाजाही ठप है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. बारिश के बाद जलजमाव को देखते हुए बीएमसी ने एक दिन की छुट्टी का एलान किया है. देखें रिपोर्ट.

Heavy rains have paralysed several parts of Mumbai since Tuesday. BMC has declared all private and government offices will remain shut on Tuesday due to severe waterlogging across Mumbai. Waterlogging in most parts of the city has also forced the Western Railway and Central Railway to shut some of the routes. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement