scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Weather: बारिश के बाद कई जिलों में बिगड़े हालात, देखें VIDEO

Maharashtra Weather: बारिश के बाद कई जिलों में बिगड़े हालात, देखें VIDEO

महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश ने जनजीवन को ठप कर दिया है. कल से हुई बारिश देर रात तक जारी रही. कई जगहों पर हालात बेहद गंभीर दिखे. पुणे में तो पूरी जिंदगी ही ठप हो गई. शहर में समंदर जैसे हालात हो गए. वही बारामती में भी तेजधार पानी कार को बहा ले गई. लेकिन सबसे गंभीर हालात दिखे पुणे में. पूरा शहर पानी में तब्दील हो गया है. थाने में पानी ही पानी है. क्या इंसान और क्या भगवान इस मूसलाधार मुसीबत से कोई नहीं बच सका. देखिए ये रिपोर्ट.

Heavy rains have stalled life in many cities of Maharashtra. The rain since yesterday continued till late night. There is flood like situation in many places of the state. A red alert has been issued for many districts of Maharashtra. The National Disaster Relief Force (NDRF) has deployed two teams in Maharashtra. Watch this report.

Advertisement
Advertisement