scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Loudspeaker Politics: मस्ज‍िदों से लाउडस्पीकर हटाने की MNS की मांग के व‍िरोध में क्यों ह‍िंदू महासंघ?

Maharashtra Loudspeaker Politics: मस्ज‍िदों से लाउडस्पीकर हटाने की MNS की मांग के व‍िरोध में क्यों ह‍िंदू महासंघ?

राज ठाकरे ने औरंगाबाद में कहा था कि सभी खुशी से ईद मनाएं, लेकिन वह 4 मई को किसी की नहीं सुनेंगे. MNS अध्यक्ष की जो मांग है कि मस्जिद के ऊपर से लाउडस्पीकर 4 मई तक निकलने चाहिए इसका विरोध कर रहे हैं हिन्दू महासंघ के अध्यक्ष आनंद दवे. आनंद दवे का कहना है कि वो राज ठाकरे की भूमिका का विरोध करते हैं क्योंकि इसका हिन्दू त्योहारों पर भी बहुत विपरीत परिणाम देखने को मिल सकता है. आखिर वो क्यों राज ठाकरे के खिलाफ हैं ये जानने के लिए आजतक रिपोर्टर ने उनसे बात की है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement