scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: ठाकरे Vs ठाकरे हो गई हिंदुत्व वाली लड़ाई, दोनों एक-दूसरे पर दाग रहे तीखे सवाल

Maharashtra Politics: ठाकरे Vs ठाकरे हो गई हिंदुत्व वाली लड़ाई, दोनों एक-दूसरे पर दाग रहे तीखे सवाल

महाराष्ट्र में अजान और हनुमान चालीसा का रण आगे बढ़ गया. राज ठाकरे ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि तीन मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए तो वो लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा कराएंगे. लेकिन अब शिवसेना ने इस लड़ाई को आगे बढ़ा दिया है. शिवसेना ने भी कहा है कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे, इसके अलावा जिसने भी कानून तोड़ा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. बात अब इससे और आगे बढ़कर अयोध्या मुद्दे तक जा पहुंची है. देखें ये वीडियो.

The battle of Ajan vs Hanuman Chalisa continues further in Maharashtra. Shiv Sena announced that loudspeakers will be removed from all religious places and action will be taken if anyone breaks the law. The matter has now gone further and Ayodhya has come into the picture. Watch this video.

Advertisement
Advertisement