scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में Omicron का साया, BMC मोबाइल वैन के जरिए कर रही Vaccination

Mumbai में Omicron का साया, BMC मोबाइल वैन के जरिए कर रही Vaccination

महाराष्ट्र में आज ओमिक्रॉन के नए सात केस मिले हैं. जिनमें एक साढ़े तीन साल का बच्चा भी है. मुंबई में तीन केस आए हैं बाकी 4 केस पिंपरी-चिंचवड़ के हैं. अब महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 17 हो गई है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 695 केस आए हैं. ओमिक्रॉन के संक्रमण के बाद से लोग भी थोड़ा जागरूक हुए हैं पिछले कुछ दिनों में वैक्सीन के लिए आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है. महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वेरियंट के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में बीएमसी ने भी वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए अपनी कमर कस ली है. बीएमसी वैक्सीन लगाने के लिए मुम्बई के अलग अलग इलाक़ों में एक मोबाइल वैन लेकर जा रही है.

The number of patients of Omicron variant is increasing in Maharashtra. In such a situation, BMC has also tightened its gear to speed up the vaccination. BMC is taking a mobile van to different areas of Mumbai to apply the vaccine. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement