scorecardresearch
 
Advertisement

IPS रश्म‍ि शुक्ला ने खोली थी अन‍िल देशमुख की पोल, देख‍िए क्या ल‍िखा था च‍िट्ठी में

IPS रश्म‍ि शुक्ला ने खोली थी अन‍िल देशमुख की पोल, देख‍िए क्या ल‍िखा था च‍िट्ठी में

आइए आपको उस च‍िट्ठी के बारे में बतलाते हैं, ज‍िसे लेकर आज महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दरअसल ये च‍िट्ठी आईपीएस रश्म‍ि शुक्ला ने लिखी थी. और उसमें उन्होंने कई ऐसे राज जो अपने आप में काफी अहम हैं. उन्होंने गृहमंत्री अन‍िल देशमुख के फोन कॉल के आधार पर र‍िपोर्ट दी थी. इसमें उन्होंने बताया है क‍ि क‍िस तरह ब्रोकर्स के जर‍िये महाराष्ट्र में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्ट‍िंग का खेल चल रहा था. डीजी ने गृह व‍िभाग के मुख्य सच‍िव को भी आगे इसके बारे में बताया. बता दें क‍ि मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उद्धव सरकार पर महाराष्ट्र में ट्रांसफर रैकेट चलाने के आरोप लगाए हैं. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

Aajtak has accessed former Additional DG Special Intelligence Rashmi Shukla's letter. It is to be noted that Rashmi Shukla received a nod from the former additional chief secretary (home) to monitor certain phones, especially to reveal how bribery for transfers has been the order of the day. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement